रांची । (सियासत दर्पण न्यूज़) लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा की आज राहुल गांधी संविधान लेकर पूरे देश में घूम रहे हैं लेकिन संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भी संसद में 1989 के पहले नहीं लगी थी। श्री पासवान ने आज यहां यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि 1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री बीपी सिंह ने संसद में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाने का काम किया था। उस समय के तत्कालीन केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने संसद में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाने के लिए पहल की थी।
*भारत को वैश्विक वित्तीय केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम है गिफ्ट सिटी – मुख्यमंत्री डॉ. यादव*
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी का किया अवलोकन भोपाल : (सियासत दर्पण न्यूज़) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि गिफ्ट सिटी (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी)एक…