रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़ संवाददाता की खबर
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,,हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हज़रत सैय्यद हाजी मलंग रौशन अली सरकार रहमातुलल्लाह अैलह, हज़रत मोहम्मद यूसुफ अली मेमन रहमतुल्लाह अलैह, हज़रत सैय्यद शाह नईमुद्दीन उर्फ हाण्डी वाले बाबा रहमतुल्लाह अलैह मौदहापारा रायपुर का 71वाॅ सालाना उर्स पाक 24 नवम्बर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक इंशा अल्लाह बड़े ही शानो शौकत अक़ीदतो मोहब्बत के साथ मनाया जा रहा है। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इस्लाम अशरफी,व खादिम-ए-आस्ताना इरफान जिलानी ने सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर के संवाददाता को बताया कि,,,
24 नवम्बर बरोज़ इतवार बाद नमाज़े मग़रिब,मरहूम हाजी गुलाम जिलानी अशरफी(कल्लू भाई) के मकान तालाब पार रजबन्धा मैदान मौदहापारा से संदल व चादर शरीफ निकाली जायगी जो की दरबार-ए-नईमियां (आस्ताने मुबारक) में चादर शरीफ पेश की जायेगी,व फातिहा खानी,तबरुक तक़सीम,25 नवम्बर,बरोज़ सोमवार,रात 10 बजे से पैग़म्बरे इस्लाम के वंशज हज़रत सैय्यद हसन कमाल अशरफ साहब किछौछा शरीफ और हज़रत अल्लामा अहमद नक़शबंदी साहब हैदराबाद की तक़रीर होगी। 26 नवम्बर,बरोज़ मंगल रात 10 बजे से गाजी-ऐ-मिल्लत, हज़रत सैय्यद हाशमी मियां साहब किछौछा शरीफ की सदारत में ऑल इण्डिया नातिया महफिल होगी, जिसमें हिन्दुस्तान के मशहूरो मारूफ नअत खाॅ सैय्यद सोहेल फातमी राजकोट,सलमान रज़ा मुंबई, जिशान बरकाती अहमदाबाद, मोईन कादरी बैंगलोर, अशरफ रज़ा कादरी उदयपुर, सुल्तान रज़ा कादरी नागपुर अपना कलाम पेश करेंगे। करेंगे 27 नवम्बर,बरोज़ बुध रात 10 बजे से हुजूर ग़ाज़िए मिल्लत हज़रत अल्लामा अलहाज सैय्यद मोहम्मद हाशमी मियाॅ साहब क़िबला किछौछा शरीफ खुसूसी खि़ताब फरमाएंगे। 28 नवम्बर,बरोज़ जुमेरात,सुबह 9 बजे कुल शरीफ की फातेहा व तबरुक तक़सीम,सुबह 11 बजे से इज्तेमाई खतना का एहतेमाम है।जलेसे की निज़ामत हज़रत मौलाना अब्दुल रज़्ज़ाक़ अशरफी साहब कोटा करेंगे तमाम प्रोग्राम मौदहापारा क़ब्रस्तान के पास होगा। दरगाह शरीफ का तमीरी काम जारी है,तमीरी काम मे ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेकर सवाब के हकदार बने,,आप तमामी लोगों से गुज़ारिश है कि तमाम प्रोग्राम में शिरकत फरमाकर सवाबे दारैन हासिल करें।