
सियासत दर्पण न्यूज़ रिपोर्ट
रायपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,छत्तीसगढ़ में तहफ्फुज-ए-नामूस-ए-रिसालत एक्शन ट्रस्ट (TNRAT) के तत्वावधान में वक़्फ़ बिल संशोधन के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज किया गया। इस सिलसिले में विभिन्न जिलों में शांतिपूर्ण रैली निकाली गई एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्य बिंदु:
स्थान:
जिला एम.सी.बी, जिला रायपुर, जिला सुरजपुर, जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़)
आयोजक संस्था:
तहफ्फुज-ए-नामूस-ए-रिसालत एक्शन ट्रस्ट (TNRAT) छत्तीसगढ़
विरोध का कारण:
वक़्फ़ बिल संशोधन को
असंवैधानिक
धार्मिक अधिकारों के विरुद्ध
वक़्फ़ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए ख़तरनाक बताया गया
कार्यक्रम की रूपरेखा:
शांतिपूर्ण रैली
जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया
संविधानिक अधिकारों की रक्षा की माँग
TNRAT की माँग:
संशोधन को तत्काल रद्द किया जाए
धार्मिक संपत्तियों एवं भावनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
जनभागीदारी:
बड़ी संख्या में आम नागरिकों की सहभागिता
शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन