*रायपुर,,पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा*

रायपुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पहलगाम हमले का विरोध करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पहलगाम की घटना झीरम घाटी हमले जैसी है। दोनों मामलों में नाम पूछकर हत्याएं की गईं, सुरक्षा नहीं थी और सरकार नाकाम रही। भिलाई में भूपेश बघेल ने कहा- पहलगाम हमले ने न केवल 27 परिवारों को उजाड़ा, बल्कि पूरे देश को शोक में डुबो दिया है। कांग्रेस ने पहलगाम हमले का विरोध करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया है। भूपेश बघेल बोले- पहलगाम हमले ने न केवल 26 परिवारों को उजाड़ा, बल्कि पूरे देश को शोक में डुबो दिया है। बघेल ने कहा कि धर्म पूछ-पूछकर हत्याएं की गईं, कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया गया और घोड़ा चला रहे लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पर्यटकों को बचाया। उन्होंने कहा कि झीरम घाटी की तरह पहलगाम में भी सुरक्षा नहीं थी। झीरम में 33 लोग मारे गए थे, पहलगाम में 26 लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि इस हमले में भी पुलिस और अर्धसैनिक बल मदद के लिए सामने नहीं आए। इस घटना ने झीरम की याद ताजा कर दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने इस घटना की निंदा की, शोक व्यक्त किया और केंद्र को समर्थन देने की बात कही, लेकिन भाजपा की सोशल मीडिया टीम ने केवल ‘धर्म पूछकर मारा’ को ही मुख्य मुद्दा बना दिया। 25 मई 2013 की शाम नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर 30 लोगों की हत्या की थी।
12 साल पहले हुआ था झीरम घाटी का नरसंहार 25 मई 2013 की शाम नक्सलियों ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। बस्तर की दरभा-झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर 30 लोगों की हत्या कर दी थी। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, पूर्व मंत्री और तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश पटेल, पूर्व मंत्री महेंन्द्र कर्मा, पूर्व विधायक उदय मुदलियार समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता, कार्यकर्ता, जवान मारे गए थे। हत्याकांड की जांच की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने दो दिन बाद ही 27 मई 2023 को एनआईए को सौंप दी थी। एनआईए ने 24 सितंबर 2014 को विशेष अदालत में पहली चार्जशीट दाखिल की। इसमें 9 गिरफ्तार नक्सलियों समेत 39 को इस हत्याकांड का आरोपी बताया गया। इसके बाद 28 सितंबर 2015 को सप्लीमेंट्री चार्जशीट जमा की। उसमें 88 और आरोपियों को शामिल किया गया। इसके बाद एनआईए जांच लगभग बंद कर दी। पहलगाम हमले के बाद देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए भिलाई कोसानाला बौद्ध भूमि में 25 अप्रैल को होने वाली ‘संविधान बचाओ रैली’ स्थगित कर दी गई है। बघेल ने सवाल उठाया कि हमले के समय सहायता क्यों नहीं पहुंची? इसका जिम्मेदार कौन है? इंटेलिजेंस फेलियर का जिम्मेदार कौन है? इंडियन नेशनल कांग्रेस के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज से एक पोस्ट शेयर करते हुए भाजपा पर दोहरा चरित्र दिखाने का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस ने लिखा-‘खुद देख लीजिए कि राजनीतिक नौटंकी किसने की और असली मदद किसने की।’
दरअसल चिरमिरी से बीजेपी नेता अरविंद अग्रवाल और उनका परिवार भी घटना वाले दिन पहलगाम में था। जहां कश्मीर के ही रहने वाले नजाकत ने अग्रवाल और उनके परिवार की जान बचाई। ऐसे में पोस्ट में अरविंद अग्रवाल के दो सोशल मीडिया बयान दिखाए गए हैं। एक पोस्ट में अग्रवाल नजाकत को धन्यवाद देते हुए लिखते हैं ‘आपने अपनी जान दांव में लगाकर हमारी जान बचाई, हम नजाकत भाई का एहसान कभी नहीं भूल पाएंगे।’ वहीं, दूसरी ओर डिप्टी सीएम अरुण साव के उस बयान पर, जिसमें कहा गया था कि ‘राज्य सरकार हरसंभव मदद पहुंचा रही है’, उसी पर अरविंद अग्रवाल का कमेंट सामने आता है -‘कोई मदद नहीं मिली… हम और हमारा परिवार फंसा हुआ है।’ कांग्रेस ने इन दोनों बयानों को सामने रखकर भाजपा पर सवाल उठाया है कि पार्टी के नेता ही तय नहीं कर पा रहे कि मदद मिली या नहीं। पार्टी ने दावा किया है कि मैदान में कौन था और कौन सिर्फ बयान दे रहा था, ये जनता को अब साफ दिख रहा है।

  • Related Posts

    *रायपुर,हज-2026 के लिए ऑनलाइन हज आवेदन की प्रक्रिया शुरू*

    अंतिम तिथि 31/07/2025 रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन/सदस्य मोहम्मद असलम खान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि,हज कमेटी ऑफ़ इंडिया, मुंबई द्वारा हज 2026…

    *यूपीएससी परीक्षा की कोचिंग हेतु एंट्रेंस परीक्षा का रायपुर में आयोजन,सम्पन्न*

    रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा आज प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र दूसरा माला, एस ग्लोबल, मिनोचा पेट्रोल पंप के सामने जी. ई. रोड तेलीबांधा रायपुर (छ0ग0) में, हज…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *रायपुर,हज-2026 के लिए ऑनलाइन हज आवेदन की प्रक्रिया शुरू*

    *रायपुर,हज-2026 के लिए ऑनलाइन हज आवेदन की प्रक्रिया शुरू*

    *यूपीएससी परीक्षा की कोचिंग हेतु एंट्रेंस परीक्षा का रायपुर में आयोजन,सम्पन्न*

    *यूपीएससी परीक्षा की कोचिंग हेतु एंट्रेंस परीक्षा का रायपुर में आयोजन,सम्पन्न*

    *रायपुर,,धर्म के नाम पर सत्ता पाने वालों का असली रूप आया सामने,,।मंदिरों से टैक्स की वसूली क्यों ? – विकास उपाध्याय*

    *रायपुर,,धर्म के नाम पर सत्ता पाने वालों का असली रूप आया सामने,,।मंदिरों से टैक्स की वसूली क्यों ? – विकास उपाध्याय*

    *रायपुर,,अखिल भारतीय हिंदू परिषद में नई नियुक्ति : क्षमा देवी साहू बनीं प्रदेश सहमंत्री,,,गणेश तिवारी की रिपोर्ट*

    *रायपुर,,अखिल भारतीय हिंदू परिषद में नई नियुक्ति : क्षमा देवी साहू बनीं प्रदेश सहमंत्री,,,गणेश तिवारी की रिपोर्ट*

    *कांकेर,,अखिल भारतीय हिंदू परिषद में गणेश तिवारी को सौंपा गया संगठन महामंत्री का दायित्व*

    *कांकेर,,अखिल भारतीय हिंदू परिषद में गणेश तिवारी को सौंपा गया संगठन महामंत्री का दायित्व*

    *जगत गुरु रूद्र कुमार जी पूर्व कैबिनेट मंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया,,, गणेश तिवारी की रिपोर्ट*

    *जगत गुरु रूद्र कुमार जी पूर्व कैबिनेट मंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया,,, गणेश तिवारी की रिपोर्ट*

    You cannot copy content of this page