*रायपुर,,पहलगाम हमला…क्रिश्चियन समाज के नेता के पोस्ट पर बवाल। हिंदू संगठनों ने अर्धनग्न होकर पुलिस से FIR की मांग*

रायपुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) हिंदू संगठन के करीब 100 कार्यकर्ता पन्नालाल के घर के बाहर अर्धनग्न होकर पुलिस से FIR की मांग करते रहे। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हुईं है। इस हमले में जान गवाने वालों के नामों को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के नेता ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया। इसमें दावा किया गया कि 26 में से 15 विशेष समुदाय के थे। इसके अलावा हिंदू संगठनों ने भी इस मुद्दे पर थाना और क्रिश्चियन फोरम के नेता के घर का घेराव कर दिया। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज किया जाए। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से बात कर मामले को शांत कराया है। अरुण पन्नालाल के इसी पोस्ट को लेकर पूरा बवाल हुआ। हालांकि बाद में उन्होंने इस भ्रामक पोस्ट को डिलीट कर दिया। इस मामले को लेकर दिनेश मिरानिया के रिश्तेदार अमर बंसल ने पुलिस को बताया कि अरुण पन्नालाल नाम के एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट में आपत्तिजनक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों की एक लिस्ट जारी की। जो पूरी तरह फर्जी और झूठी हैं। इस लिस्ट में शहीदों के नाम को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है। इसमें रायपुर के शहीद हुए दिनेश का भी नाम नहीं है। यह गंभीर विषय है। इस मामले में बंसल ने SSP समेत आजाद चौक थाना में शिकायत दी। हिंदू संगठनों ने अर्धनग्न होकर पन्नालाल के घर के बाहर देर रात तक प्रदर्शन किया। इसके अलावा कई हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि भी अरुण पन्नालाल के विरोध में पुलिस थाने पहुंच गए। उन्होंने पन्नालाल पर आरोप लगाया कि फर्जी लिस्ट के माध्यम से समाज में नफरत फैला रहे है। हिन्दू नेता प्रिंस सिंह परमार और राजा पांडेय और अन्य ने पुलिस से मांग की आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की जाए। इसके बाद हिंदू संगठनो ने जमकर नारेबाजी की। इस मामले में अमर बंसल का कहना है कि पन्नालाल ने इस पोस्ट के लिए माफी मांगी। हिंदू संगठन के करीब 100 कार्यकर्ता पन्नालाल के घर के बाहर अर्धनग्न होकर पुलिस से FIR की मांग करते रहे। इस मामले में हिंदू संगठनों ने देर रात तक पन्नालाल के खम्हारडीह थाना इलाके स्थित घर का घेराव कर दिया। जहां करीब 100 कार्यकर्ताओं ने जमकर नाराजगी जाहिर की। वें रात करीब 3 बजे तक अर्धनग्न होकर प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहें। हालांकि इस दौरान पुलिस प्रशासन लगातार उन्हें समझाने की कोशिश करता रहा। उच्च अधिकारियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। अमर बंसल और हिंदू संगठन की कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत दी। इस मामले में अमर बंसल ने कहा कि पुलिस ने अरुण पन्नालाल को बुलाया। जिसके बाद पन्नालाल के सोशल मीडिया पोस्ट को डिलीट करवाया गया। साथ ही उन्होंने परिवार से माफी मांगी। जिसके बाद पुलिस के पास दी गईं शिकायत वापस ले ली गई। वहीं इस मामले में पन्नालाल ने कहा कि पोस्ट को डिलीट कर दिया है। वर्तमान में कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया ने पोस्ट नहीं है। मेरे निवास के सामने बिना अनुमति देर रात तक प्रदर्शन किया गया जो गलत है।

  • Related Posts

    *स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल*

    कांकेर।(सियासत दर्पण न्यूज़) जिले के कोयलीबेडा ब्लॉक स्थित तुरसानी गांव के स्कूल में प्रधान पाठक पढ़ाने के बजाय शराब पी रहा था, 18 जुलाई को प्रधान पाठक बाबूलाल दुग्गा का…

    *256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही*

    जगदलपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 रायपुर रोड, एनएच 63 गीदम रोड पर विभिन्न स्थान आमागुड़ा चौक, आसना चौक, केशलुर चौक, एनएमडीसी चौक व अन्य स्थानों पर बसों एवं…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल*

    *स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल*

    *256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही*

    *256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही*

    *रायपुर,,तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल*

    *रायपुर,,तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल*

    *रायपुर,,,शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज*

    *रायपुर,,,शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज*

    *पति ने गुस्से में पत्नी को मारा चाकू, अतड़ियां तक बाहर आ गईं*

    *पति ने गुस्से में पत्नी को मारा चाकू, अतड़ियां तक बाहर आ गईं*

    *छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला: पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड, उसकी भी प्राइवेसी है..*

    *छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला: पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड, उसकी भी प्राइवेसी है..*

    You cannot copy content of this page