*बरसात से पहले कवर्धा शहर को जलजनित बीमारियों से बचाने कलेक्टर ने चलाया अभियान*

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने नालों की सफाई कार्यों का किया निरीक्षण, व्यापारियों से भी मांगा सहयोग
नगर पालिका को दिए सख्त निर्देश, सफाई में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
स्वच्छ, सुंदर, विकसित कवर्धा नगर पालिका की परिकल्पना साकार करने जुटा प्रशासन

सियासत दर्पण न्यूज से दुखहरण सिंह ठाकुर

कवर्धा, 4 जून  बरसात से पहले शहर में जलभराव और संक्रामक रोगों की आशंकाओं को देखते हुए कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के प्रमुख नालों की गाद सफाई कार्यों का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने नगर पालिका सीएमओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के भीतर और बाहरी क्षेत्र के सभी 27 वार्डों में बड़े और छोटे नालों की सफाई पूरी ईमानदारी और गंभीरता से कराई जाए।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में बड़े नालों की गाद हटाई जाए, इसके बाद बस्तियों के भीतर बहने वाली छोटी-छोटी नालियों की सफाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात से पहले वर्षा जल की निकासी की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं, ताकि जलभराव से होने वाली समस्याओं से बचा जा सके।
कलेक्टर वर्मा ने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छ, सुंदर और विकसित कवर्धा नगर पालिका की परिकल्पना को साकार करने के लिए हर स्तर पर सजगता और तत्परता से कार्य किया जाए। नगर पालिका अधिकारी स्वयं सफाई व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग करें और आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त मानव संसाधन की तत्काल व्यवस्था करें।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  वर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश चंद्रवंशी से पालिका के सफाई अभियान और वर्क प्लान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि शहर को स्वस्थ और सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है, जिसमें जनभागीदारी सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि प्लास्टिक झिल्लियों, घरेलू कचरे और दुकानों के वेस्ट मटेरियल से नालियों का दोबारा अवरुद्ध होना बड़ी समस्या है, इससे बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाए। नवीन बाजार सहित व्यावसायिक क्षेत्रों के व्यापारियों को इस अभियान में सम्मिलित करते हुए यदि कोई दुकानदार नालों में कचरा फेंकते पाया गया तो उस पर अर्थदंड और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका अधिकारी  रोहित साहू ने बताया कि पालिका अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए पूरे शहर में तालाबों और नालों की गहन सफाई कराई जा रही है। व्यापारियों द्वारा नालों में कचरा न डाला जाए, इसके लिए जागरूकता के साथ-साथ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। सिद्धि विनायक प्लाजा के पास संचालित कुछ प्रतिष्ठानों पर कचरा नालियों में फेंकने पर 500-500 रुपए का अर्थदंड लगाया गया है।
पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रवंशी ने बताया कि सफाई के दौरान कई नालों में ढाई से तीन फीट तक गाद पाई गई है, जिससे जल निकासी बाधित हो रही थी। गंदगी और मच्छरों की समस्या को दूर करने के लिए गहन सफाई कार्य चल रहा है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात पूर्व सभी नालों की सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि जलजनित बीमारियों जैसे पीलिया, डायरिया आदि पर नियंत्रण पाया जा सके। पालिका अधिकारी ने बताया कि दो माह का विस्तृत वर्क प्लान तैयार किया गया है, जिस पर तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान कवर्धा एसडीएम, तहसीलदार, पार्षद श्री सुनील साहू, दीपक सिन्हा, संजीत कुर्रे, राजीव पांडेय तथा स्थानीय व्यापारीगण उपस्थित रहे।

व्यापारियों ने किया नगर पालिका के प्रयासों का स्वागत

नवीन बाजार क्षेत्र के व्यापारियों ने कलेक्टर के मार्गदर्शन और नगर पालिका के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय बाद शहर के मुख्य नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ हुआ है, जिसकी अत्यंत आवश्यकता थी। व्यापारियों ने नालों में कचरा न फेंकने की अपील को समर्थन देने का संकल्प दोहराया।

व्यापारियों ने कहा कि वर्षों से नालों की सफाई नहीं होने से गंदगी, बदबू और मच्छरों की समस्या बढ़ गई थी, जिससे राहगीर, व्यापारी और स्थानीय नागरिक परेशान थे। अब सभी को राहत मिलेगी।
  • Related Posts

    *छात्रावास अधीक्षकों की काउंसलिंग जिला स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न,सौरभ सतपथी की रिपोर्ट*

    सियासत दर्पण न्यूज़ से सौरभ सतपथी की रिपोर्ट महासमुंद,सियासत दर्पण न्यूज़,14 जून 2025/ कलेक्टर श्री विनय लंगेह के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में महासमुंद जिले में आदिम जाति विकास विभाग अंतर्गत…

    *प्यार के नाम पर ठगी: व्यापारी से 23 लाख की ठगी, माँ-बेटी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज,गणेश तिवारी की खबर*

    सियासत दर्पण न्यूज़ बिलासपुर से गणेश तिवारी की खबर बिलासपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,(छत्तीसगढ़) – प्यार के नाम पर छल, भावनाओं की आड़ में आर्थिक शोषण, और अंत में धमकी व…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *छात्रावास अधीक्षकों की काउंसलिंग जिला स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न,सौरभ सतपथी की रिपोर्ट*

    *छात्रावास अधीक्षकों की काउंसलिंग जिला स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न,सौरभ सतपथी की रिपोर्ट*

    *प्यार के नाम पर ठगी: व्यापारी से 23 लाख की ठगी, माँ-बेटी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज,गणेश तिवारी की खबर*

    *प्यार के नाम पर ठगी: व्यापारी से 23 लाख की ठगी, माँ-बेटी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज,गणेश तिवारी की खबर*

    *शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी बाड़ी बिल्डिंग ट्रेनर गिरफ्तार,,दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट*

    *शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी बाड़ी बिल्डिंग ट्रेनर गिरफ्तार,,दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट*

    *रायपुर,,मेडिकल कैंप का सफल आयोजन,मनोज शुक्ला की रिपोर्ट*

    *रायपुर,,मेडिकल कैंप का सफल आयोजन,मनोज शुक्ला की रिपोर्ट*

    *रायपुर,फेडरेशन द्वारा भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन,मनोज शुक्ला की खबर*

    *रायपुर,फेडरेशन द्वारा भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन,मनोज शुक्ला की खबर*

    *सरायपाली- गोपनाथ निजी स्कूल पर मनमानी का आरोप,सौरभ सतपथी सियासत दर्पण न्यूज़ सरायपाली*

    *सरायपाली- गोपनाथ निजी स्कूल पर मनमानी का आरोप,सौरभ सतपथी सियासत दर्पण न्यूज़ सरायपाली*

    You cannot copy content of this page