
रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) नक्सली हमले में शहीद हुए एडिशनल एसपी आकाशराव गिरिपुंजे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह न केवल गिरपुंजे परिवार की, बल्कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ की अपूरणीय क्षति है। विकास उपाध्याय ने कहा, शहीद आकाशराव गिरिपुंजे एक बेहद नेक, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी थे। रायपुर में पदस्थापना के दौरान मुझे उनकी कार्यशैली को निकट से देखने का अवसर मिला था। उन्होंने हमेशा सेवा, समर्पण और अनुशासन की मिसाल पेश की।उन्होंने बताया कि वे आकाशराव को व्यक्तिगत रूप से भी जानते थे और उनके परिवार से आत्मीय संबंध रहे हैं। उनके चाचा बसंत गिरपुंजे से पारिवारिक जुड़ाव रहा है। इस दु:खद क्षण में हम सभी गिरपुंजे परिवार के साथ हैं।