*रायपुर,,प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से कमारों के जीवन में आयी स्थिरता*

समारू राम को मौसम दर मौसम होने वाली समस्या से मिली आजादी

रायपुर  । (सियासत दर्पण न्यूज़) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मंशानुरूप मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के संकल्प को साकार कर रही है। प्रधानमंत्री जनमन योजना, विशेष पिछड़ी जनजातियों के जीवन स्तर में अभूतपूर्व परिवर्तन ला रही है। इस समाज के हजारों लोगों को अब सुरक्षित आवास, स्वच्छ जल और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। जनमन योजना केवल एक आवास योजना नहीं है, बल्कि यह सामाजिक समावेशन, स्वच्छता, शिक्षा और रोजगार के अवसरों को भी साथ लेकर चल रही है।
प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना का सकारात्मक असर राज्य के कई जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार परिवारों के जीवन में दिखायी देने लगा है। अपनी अलग संस्कृति को सहेजे हुए कच्चे झोपड़ी नुमा मकानों में रहकर अपना जीवन यापन करने वाले विशेष पिछड़ी जनजातियों के जीवन में स्थिरता आने लगी है और ये स्थिरता प्रदान की है, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना ने। शासन की योजनाएँ जब धरातल पर सही ढंग से कार्यान्वित होती हैं, तो आम नागरिक के जीवन में सकारात्मक  बदलाव होता है।
धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के ग्राम सिंगपुर निवासी श्री समारू के जीवन में बदलाव अब साफ देखने को मिल रहा है। समारू राम को अब प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् आवास योजना के साथ- साथ अन्य योजनाओं का भी लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे बचपन से वे इसी गांव में निवासरत हैं। उनके पास स्वयं की संपत्ति के रूप में जो कुछ था, तो वह था पुश्तैनी जर्जर कच्चा मकान। प्रत्येक व्यक्ति के समान उसकी भी इच्छा थी कि उसका खुद का पक्का मकान हो, इस सपना को प्रधानंत्री जनमन योजना ने पूरा किया। योजना की जानकारी मिलते ही समारूराम ने अपना आवस बनवाने के लिए आवेदन किया, ग्राम सभा के अनुमोदन पश्चात् उनका चयन उनका चयन पक्का आवास बनाने के लिए किया गयाा। योजनांतर्गत उसके बैंक खाते में पहली किस्त आते ही समारू ने मकान निर्माण की नींव रखी और शासन के सहयोग से देखते ही देखते सुंदर आवास का सपना सकार हुआ। समारू राम जो वर्षों से कच्चे मकान में कठिन परिस्थितियों में अपना जीवन यापन कर रहा था, वे अब प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्मित पक्के आवास में परिवार के साथ सम्मानजनक सुरक्षित जीवन जी रहे हैं। उनके चेहरे पर उमंग साफ देखी जा सकती है।
समारू राम का कहना है कि अब हमें बारिश, ठंड या गर्मी की चिंता नहीं है। मेरा परिवार सुरक्षित है। यह घर मेरे लिए सिर्फ दीवारें और छत नहीं है, यह हमारे सपनों की बुनियाद है। शासन के सहयोग से बना  यह आवास न केवल उसके सपने को पूरा किया बल्कि मौसम दर मौसम होने वाली समस्या से भी आजादी दिलाई।
उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजनांतर्गत 01 हजार 469 आवास स्वीकृत है, जिनमें से 815 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है, शेष 654 आवास निर्माणधीन है, जो शीघ्र पूर्ण हो जायेंगे। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तह्त हितग्राहियों को 2 लाख रूपये की सहायता राशि 4 किश्तों में प्रदान की जाती है। पहली किश्त 40 हजार, दूसरी किश्त 60 हजार, तीसरी किश्त 80 हजार और चौथी किश्त 20 हजार रुपए है। इसके साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् हितग्राही को 90 दिनों की मजदूरी भी प्रदान की जाती है।

  • Related Posts

    *छात्रावास अधीक्षकों की काउंसलिंग जिला स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न,सौरभ सतपथी की रिपोर्ट*

    सियासत दर्पण न्यूज़ से सौरभ सतपथी की रिपोर्ट महासमुंद,सियासत दर्पण न्यूज़,14 जून 2025/ कलेक्टर श्री विनय लंगेह के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में महासमुंद जिले में आदिम जाति विकास विभाग अंतर्गत…

    *प्यार के नाम पर ठगी: व्यापारी से 23 लाख की ठगी, माँ-बेटी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज,गणेश तिवारी की खबर*

    सियासत दर्पण न्यूज़ बिलासपुर से गणेश तिवारी की खबर बिलासपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,(छत्तीसगढ़) – प्यार के नाम पर छल, भावनाओं की आड़ में आर्थिक शोषण, और अंत में धमकी व…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *छात्रावास अधीक्षकों की काउंसलिंग जिला स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न,सौरभ सतपथी की रिपोर्ट*

    *छात्रावास अधीक्षकों की काउंसलिंग जिला स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न,सौरभ सतपथी की रिपोर्ट*

    *प्यार के नाम पर ठगी: व्यापारी से 23 लाख की ठगी, माँ-बेटी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज,गणेश तिवारी की खबर*

    *प्यार के नाम पर ठगी: व्यापारी से 23 लाख की ठगी, माँ-बेटी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज,गणेश तिवारी की खबर*

    *शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी बाड़ी बिल्डिंग ट्रेनर गिरफ्तार,,दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट*

    *शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी बाड़ी बिल्डिंग ट्रेनर गिरफ्तार,,दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट*

    *रायपुर,,मेडिकल कैंप का सफल आयोजन,मनोज शुक्ला की रिपोर्ट*

    *रायपुर,,मेडिकल कैंप का सफल आयोजन,मनोज शुक्ला की रिपोर्ट*

    *रायपुर,फेडरेशन द्वारा भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन,मनोज शुक्ला की खबर*

    *रायपुर,फेडरेशन द्वारा भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन,मनोज शुक्ला की खबर*

    *सरायपाली- गोपनाथ निजी स्कूल पर मनमानी का आरोप,सौरभ सतपथी सियासत दर्पण न्यूज़ सरायपाली*

    *सरायपाली- गोपनाथ निजी स्कूल पर मनमानी का आरोप,सौरभ सतपथी सियासत दर्पण न्यूज़ सरायपाली*

    You cannot copy content of this page