राजनांदगांव: (सियासत दर्पण न्यूज़) जिले सहित आसपास के मरीजों को अब सीटी स्कैन के लिए निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों में महंगे शुल्क चुकाने की मजबूरी से राहत मिलने जा रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में जल्द ही 128 स्लाइस की अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन शुरू हो जाएगी। सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे यह मशीन अस्पताल परिसर में पहुंच गई, जिससे अस्पताल प्रशासन और मरीजों में उत्साह का माहौल है।







