
बिलासपुर:(सियासत दर्पण न्यूज़) नगर निगम के पंप हाउस में युवक ने ड्राइवर से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर युवक ने ड्राइवर के सीने में कैंची घोप दी। लहूलुहान ड्राइवर ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घुरु अमेरी में रहने वाले सतीश कुमार नगर निगम में ड्राइवर हैं। वे सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ड्यूटी पर थे। ड्यूटी के बाद वे वाहन लेकर पंप हाउस पहुंचे। वहां पर वाहन को खड़े करने के बाद साथियों के साथ वहां बैठे हुए थे। तभी वहां पर मोहल्ले में रहने वाला नितेश मिश्रा नाम का युवक आया।
उसने ड्राइवर से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। ड्राइवर ने उसे रुपये देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर युवक ने ड्राइवर के सीने में कैंची घोप दी।
किसी तरह अस्पताल पहुंचा घायल ड्राइवर
इससे ड्राइवर लहूलुहान हो गया। हमले में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर वहीं पर गिर गया। साथियों को साथ लेकर वह किसी तरह सिविल लाइन थाने पहुंचा। लहूलुहान ड्राइवर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उसकी शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
बिलासपुर में कुछ दिन पहले पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद देखने को मिला था, जहां पत्नी को पति का शराब पीने का विरोध करना भारी पड़ गया। जब महिला ने उसके दोस्तों को घर से जाने के लिए कहा, तो इसी बात से गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी की डंडे से पिटाई शुरू कर दी। महिला को मार खाते देख उनका बेटा बीच-बचाव करने लगा, जहां शराब के नशे में धुत पति ने अपने बेटे की भी डंडे से पिटाई की।