
रायपुर: (सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी रायपुर में जिला पुलिस महकमे में मंगलवार देर शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रायपुर ने 27 थाना प्रभारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस आदेश में सभी थाना प्रभारियों के नए थानों की जानकारी है।
जारी सूची के अनुसार कई थानों के प्रभारियों को हटाया गया है, वहीं कुछ अनुभवी अफसरों को अहम थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह कदम प्रशासनिक सुचारूता और कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है। जानकारी के अनुसार, जिन थानों में बदलाव हुआ है उनमें सिविल लाइन, गोलबाजार, तेलीबांधा, डीडी नगर, उरला, खमतराई, कबीरनगर, टाटीबंध, आमानाका सहित कई महत्वपूर्ण थाना क्षेत्र शामिल हैं।