
जगदलपुर: (सियासत दर्पण न्यूज़) बस्तर जिला पुलिस ने इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लाखों के फर्जीवाड़े मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र व उत्तरप्रदेश से तीन आरोपियों मो. इमरान अंसारी, निवासी ग्राम वलदहा पोस्ट करंजो थाना मार्गोमुण्डा जिला देवघर झारखंड, अलीमुद्दीन अंसार उर्फ अलीम, निवासी ग्राम काशीताड थाना कर्माटांड जिला जामताड़ा झारखंड और राजकुमार गौतम उर्फ रिंकू बर्मन निवासी जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले भी तीन आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।
गुरुवार को त्रिवेणी परिसर में पत्रकार वार्ता में एएसपी महेश्वर नाग व डीएसपी सायबर सेल गीतिका साहू ने बताया कि बीते दिनों प्रार्थी अमलेश कुमार ने थाना बोधघाट में अपने साथ ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया था कि 21 जनवरी को एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर से लोन के लिए फोन आया।
जिसे उसने नहीं चाहिए कहकर मना कर दिया था। उसी दिन शाम 04.18 बजे एक्सिस बैंक से उसके मोबाइल नंबर में ओटीपी आना चालू हुआ और 05.35 बजे उनके खाता से 500, 4,00000, 500 व तीन लाख 40 हजार रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आया।