
कोरबा: (सियासत दर्पण न्यूज़) एसईसीएल कुसमुंडा में शुक्रवार को महिलाओं ने विस्थापन को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने एसईसीएल के कार्यालय में घुसकर नारेबाजी की साथ ही अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। पदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप है कि एसईसीएल ने उनकी जमीन अधिग्रहित कर उन्हें विस्थापित कर दिया है। लेकिन उसके बदले नौकरी नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में भू-विस्थापित महिलाए एसईसीएल की कुसमुंडा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पहुंच गई। वहां भीतर घुसकर महिलाओं अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि उनकी जमीन पहले एसईसीएल द्वारा अधिग्रहित कर ली गई थी, लेकिन अब तक उन्हें रोजगार नहीं दिया गया है।