
बालोद: (सियासत दर्पण न्यूज़) घरेलू विवाद के चलते आक्रोश में आकर पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी हमला करने के बाद भागने के फिराक में था। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 16 जुलाई को ग्राम साल्हेटोला कि महिला त्रिवेणी साहू के घायल होने की सूचना जिला अस्पताल से प्राप्त हुई। इसके बाद पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जांच में जुट गई।