
बस्तर,सियासत दर्पण न्यूज़,पहले छत्तीसगढ़ के इंद्रावती टाइगर रिजर्व के irpagutta, बीजापुर में रसोईए की मौत पर,गांव वालो का सरकार पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप का मामला,और फिर अब जनप्रतिनिधि एवं बीजेपी के पूर्व महासचिव अंतागढ़ ब्लॉक के रमेश मंडावी को फर्जी मामले में फ़साने का मामला,
जो कि अर्रा ग्राम पंचायत,जिला कांकेर के निवासीगण का है। गांव वालो एवं परिवार वालो ने डीएसपी अविनाश ठाकुर और गिरिजा साव पर गंभीर आरोप लगाए है, फिर भी अविनाश ठाकुर और गिरिजा साव को रमेश की गिरफ़्तारी की कार्यवाही मामले में शामिल रखा गया।
फिर इस तरह के गंभीर आरोपों में सरकार का मौन, ये कहा लेकर जायेगा छत्तीसगढ़ राज्य को?? इस तरह से नक्सल मुक्त करेंगे, फर्जी मामले बनाकर???
अब तक आरोपी डीएसपी अविनाश ठाकुर और गिरिजा साव पर लगे आरोपों पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं???
गांव और परिवार वालो ने आरोप लगाते हुए बताया था कि अधिकारीगण ने पैसे की मांग की थी, और पैसे नहीं देने पर रमेश मंडावी को फसाया है, तो आखिर उस शिकायत पर क्या जांच हुई???
जवाब दे सरकार