
रायपुर :(सियासत दर्पण न्यूज़) नवा रायपुर की चौड़ी और खाली सड़कों ने इसे स्टंटबाजों और तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों के लिए पसंदीदा जगह बना दिया है। यहां हर माह औसतन दो सड़क हादसे हो रहे हैं। वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। निखिल की मौत 140 से 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में बुलेट चलाते समय नियंत्रण खोने से हुई है। रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि बाइक के टकराने से 50 मीटर की रेलिंग उखड़ गई और निखिल 40 मीटर दूर जाकर गिरा। जांच में यह पता चला है कि निखिल अपने दोस्तों के साथ रात के समय रेस लगा रहा था, इस दौरान यह हादसा हो गया।