
मुंबई । (सियासत दर्पण न्यूज़) दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या पर आधारित विवादित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स – कन्हैया लाल टेलर मर्डर’ (Udaipur Files: A Tailor’s Murder Story) की रिलीज को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। यह सुनवाई यह तय करेगी कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज की अनुमति दी जाएगी या नहीं। इस पर फिलहाल अंतरिम रोक लगी हुई है। 16 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि फिल्म निर्माता केंद्र सरकार द्वारा गठित जांच पैनल की सिफारिशों का इंतजार करें। केंद्र सरकार ने अपनी रिपोर्ट में फिल्म के छह दृश्यों में कट लगाने की सिफारिश की थी।