सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़
रायपुर वन मण्डल सर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में लिप्त – विकास उपाध्याय
7 करोड़ के टेण्डर होने के बाद रायपुर वन मण्डल द्वारा करोड़ों रूपया के भुगतान अलग से किया गया
अब एक्सीस कम्यूनिकेशन कंपनी द्वारा भी अलग से अतिरिक्त खर्च बताकर करोड़ों रूपये के बिल और लगाये गए हैं जिसे विभाग द्वारा पास करने की पूरी तैयारी की जा रही है
आरा मशीन के नवीनीकरण को लेकर भी विभाग के अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार का गोरख धंधा
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज,(छत्तीसगढ़) पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि रायपुर वन मण्डल में भ्रष्टाचार का बोलबाला, पिछले सत्र 2024 में वन मण्डल द्वारा खेल का आयोजन करवाया गया, जिसका ठेका दिल्ली की कंपनी एक्सीस कम्यूनिकेशन को दिया गया था। जिसमें आयोजन में होने वाले तमाम खर्च जुड़े हुए थे और यह टेण्डर लगभग 7 करोड़ का विभाग द्वारा लगाया गया था जिसे एक्सीस कम्यूनिकेशन द्वारा लिया गया था। लेकिन 7 करोड़ के टेण्डर होने के बाद रायपुर वन मण्डल द्वारा करोड़ों रूपये के भुगतान अलग से किया गया और अब एक्सीस कम्यूनिकेशन कंपनी द्वारा भी अलग से अतिरिक्त खर्च बताकर करोड़ों रूपये के बिल और लगाये गए हैं जिसे विभाग द्वारा पास करने की पूरी तैयारी की जा रही है। उपाध्याय ने कहा कि रायपुर वन मण्डल भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबी हुई है इसके पूर्व भी चिरान लकड़ियों को लेकर कांग्रेस द्वारा रायपुर वन मण्डल का घेराव किया गया था जिसमें उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में सप्लाई किया जा रहा था जो कि जिसमें लकड़ियों से भरी ट्रक भी पकड़ाई थी लेकिन इस पूरे मामले को रायपुर वन मण्डल द्वारा दबा दिया गया।
उपाध्याय ने बताया कि अब आरा मशीन के नवीनीकरण को लेकर भी विभाग के अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार का गोरख धंधा चलाया जा रहा है। कुछ समय के मापदण्ड के तहत आरा मशीन का नवीनीकरण होना अनिवार्य है और नवीनीकरण का विभाग के द्वारा भौतिक सत्यापन कर एवं उस आरा मशीन में साल में कितनी लकड़ियाँ कहाँ से आई? कितनी कटीं? कहाँ भेजी गई? किसको बेची गई? इन सबकी जानकारी लिखित में आरा मशीन के मालिक को वन मण्डल को देना अनिवार्य रहता है, लेकिन इन सबकी जानकारी लिये बगैर रायपुर वन मण्डल द्वारा बहुतायत आरा मशीन का नवीनीकरण लेन-देन कर किया जा रहा है जो कि सीधे-सीधे भ्रष्टाचार को दर्शा रहा है।






