
(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर के अलग-अलग इलाकों के कपड़े और ज्वेलरी दुकान में चोरी की वारदात हुईं है। आरोपियों ने अपने महंगे शौक और नशे के लिए वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने सुनसान इलाकों में दुकानों को टारगेट किया, फिर ताला तोड़कर चोरी की। पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 9 आरोपिय
पहला केस- ज्वेलरी दुकान में चोरी
सुखनंदन कोसले ने मंदिर हसौद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, उसकी मिशा ज्वेलर्स नाम की दुकान है। 19 अगस्त को रात 10 बजे में दुकान पर ताला लगाकर घर चला गया था। अगले दिन सुबह उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। दराज में कैश और सोना चांदी के जेवर गायब थे।
इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए रेवा देवार, विकास देवार, अज्जू देवार और बुधारु सोनवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 बाइक और 90 हजार का सोना चांदी का जेवर जब्त किया गया है।
दूसरा केस- ज्वेलरी शॉप में चोरी
आरंग थाने में राजेंद्र सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, लखोली में उसकी ज्वेलर्स की दुकान है। 3 अगस्त को रात 8 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। अगले दिन पता चला कि दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ है। चोरों ने सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए थे।
इस मामले में पुलिस में अजीत जोगी देवार, कुलदीप देवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 2 बाइक समेत डेढ़ लाख का माल जब्त किया है।
तीसरा केस- कपड़ा दुकान में चोरी
महेंद्र पाल खुराना ने देवेंद्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि रायपुर में सिटी सेंटर मॉल के पीछे पंडरी में उसकी दुकान है। 23 अगस्त की रात उसके दुकान में चोरी की वारदात हुई। चोर गल्ले में रखा कैश चोरी करके फरार हो गया।
इस मामले में पुलिस ने सबूतों के आधार पर आशीष यादव निवासी तेलीबांधा को गिरफ्तार किया। उसने दो नाबालिग के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी 25 हजार कैश जब्त किया है।