रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,, छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन हत्या, अपहरण, लूट, डकैती और चोरी जैसी वारदात हो रही है. इसी बीच राजधानी रायपुर से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलवार सुबह एक युवती की लाश मिली है. युवती की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.
राजधानी के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के खो-खो पारा इलाके का है. मंगलवार सुबह सुबह खो-खो पारा इलाके में एक युवती की लाश मिली. लाश मिलते ही हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टंम के लिए भेज दिया है. यह आत्महत्या है या हत्या स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या और हत्या दोनों कोणों से संदिग्ध लग रहा है.
जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है जिससे जल्द ही मामले का खुलासा हो सके.पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच कर रही है. यह आत्महत्या है या हत्या पोस्टमॉर्टंम के बाद ही पता चल सकेगा. फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है.
बता दें, दो दिन पहले ही रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से ही एक और लाश मिली थी. प्रोफेसर कॉलोनी के परशुराम नगर इलाके में खाली प्लॉट में एक युवक की लाश मिली थी. युवक की लाश दलदल में धंसी हुई मिली थी. शव बुरी तरह दलदल में धंसा हुआ था. इलाके के कुछ बच्चों ने शव को देखा था जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी. पुलिस शव को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करने पड़ी थी.






