रायपुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी रायपुर में एक नागपुर के युवक पर तीन आरोपियों ने मिलकर हमला कर दिया। बदमाशों ने युवक पर गाली देने का आरोप लगाया और फिर जबरन पिटाई कर दी। उन्होंने ईंट से भी युवक के माथे पर हमला किया जिससे खून निकलने लगा। युवक का मेकाहारा में इलाज जारी हैं।
नागपुर महाराष्ट्र के कामठी निवासी सतीश राजू हाटे अपने चाचा भूरू मोतीलाल हाटे के यहां मैयत कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। दिनांक 14 नवंबर की शाम करीब 5:40 बजे वे नहाने के लिए सुलभ शौचालय की ओर जा रहे थे, उसी दौरान यह वारदात हुई। पीड़ित के अनुसार, रास्ते में मोबाइल से बात करते समय मोपेड पर सवार दो युवक पीछे से आए और उस पर गाली देने का आरोप लगाया। फिर वें खुद गाली-गलौज करने लगे।
मना करने पर वे झगड़ा करने लगे और तभी तीसरा युवक भी मौके पर पहुंचा। तीनों ने मिलकर ईंट और मिट्टी के मटके से सतीश पर हमला कर दिया, जिससे उसके माथे में गंभीर चोट लग गई और खून बहने लगा। घटना के बाद मौके पर मौजूद निलेश हाटे, मुन्ना हाटे और विक्की हाटे ने बीचबचाव किया और घायल सतीश को थाना ले जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी युवकों के नाम उबेद खान, शेख अयान और भोकू बताए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं घायल सतीश का इलाज मेकाहारा अस्पताल में कराया गया।






