*टाइगर रिज़र्व संचालन और मानव-वन्यजीव संघर्षों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला*

रायपुर: (सियासत दर्पण न्यूज़) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के मुख्य द्वारा 17 नवम्बर 2025 को पारित ऐतिहासिक आदेश पारित किया गया है। इस आदेश में देशभर के वन प्रबंधन, टाइगर रिज़र्व संचालन और मानव-वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित परिवारों के लिए नई दिशा तय कर दी है।

आदेश में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं, जिनमें तत्काल प्रभाव से लागू किए जाने योग्य प्रावधान भी शामिल हैं। रायपुर स्थित वन्यजीव प्रेमी नितिन सिंघवी ने इस संबंध में मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन एवं जलवायु परिवर्तन) को विस्तृत पत्र लिखकर आदेश के तात्कालिक क्रियान्वयन की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि टाइगर सफारी कोर क्षेत्र और क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट में बिल्कुल भी नहीं चलाई जा सकती। बफ़र क्षेत्र में भी सफारी तभी बनाई जा सकती है जब भूमि गैर-वन अथवा अविकसित/अवक्रमित वन भूमि हो और वह किसी टाइगर कॉरिडोर का हिस्सा न हो। यह निर्णय पर्यटन-प्रकृति संतुलन और बाघों के सुरक्षित आवागमन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि मानव-वन्यजीव संघर्ष को ‘प्राकृतिक आपदा’ घोषित करें। प्रत्येक मानव मृत्यु पर 10 लाख रुपये का अनिवार्य एक्स-ग्रेशिया भुगतान किया जाए। यह निर्णय खासकर हाथियों से प्रभावित राज्यों के लिए बड़ी राहत है।

आदेश में सभी राज्यों को कहा गया है कि वे 6 महीने के भीतर टाइगर कंज़र्वेशन प्लान (TCP) तैयार करें। साथ ही, टाइगर रिज़र्वों में विभिन्न स्तरों पर मौजूद रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए, क्योंकि यही रिक्तियाँ वैज्ञानिक संरक्षण कार्यों में सबसे बड़ी बाधा बन रही थीं।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को यह भी निर्देश दिया है कि वेटरिनरी डॉक्टरों और वाइल्डलाइफ़ बायोलॉजिस्ट की अलग कैडर बनाई जाए, ताकि फ़ील्ड टीमें विशेषज्ञ सहायता लेकर वैज्ञानिक ढंग से कार्य कर सकें।

आदेश में यह भी कहा गया है कि किसी भी वनकर्मी या दैनिक वेतनभोगी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु या पूर्ण विकलांगता होने पर अनिवार्य बीमा कवर दिया जाए और सभी फ़ील्ड स्टाफ को आयुष्मान भारत योजना में सम्मिलित किया जाए।

कोर्ट ने कहा है कि सभी राज्यों में फसल क्षति और मनुष्यों और पशुओं दोनों की मृत्यु के मामलों में सहज और समावेशी मुआवजा नीति होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के वन्यजीव प्रेमी और विभिन्न स्वयंसेवी संगठन (NGOs) लंबे समय से शासन से MSP पर फसल क्षति मुआवज़े की मांग करते रहे हैं। वन्यजीव संरक्षण से जुड़े नागरिकों ने शासन से आग्रह किया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भावना को ध्यान में रखते हुए फसल क्षति मुआवज़ा उत्पादन लागत नहीं, बल्कि MSP पर आधारित किया जाए।

वर्तमान में धान की क्षति पर केवल 9,000 हजार प्रति एकड़ मिलता है, जबकि सामान्य परिस्थितियों में किसान को लगभग 65,000रुपए प्रति एकड़ प्राप्त होता है। कम मुआवज़े के कारण किसान, हाथियों से, अपनी फसल बचाने के लिए खेतों पर जाने को मजबूर होते हैं और और अचानक हुए अनचाहे आमना-सामना में अपनी जान तक गंवा देते हैं।

सिंघवी ने अपने पत्र में कहा है कि यदि मुआवज़ा MSP पर दिया जाए, तो किसान को फसल बचाने खेत जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे सरकार का आर्थिक बोझ भी घटेगा और अनगिनत मूल्यवान जीवन भी बचेंगे।

  • Related Posts

    *कुनकुरी के ग्राम हर्राडाड़ में 423 बोरा अवैध धान परिवहन करते जब्त*

    रायपुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में प्रदेश के पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी की जा रही है। खाद्य विभाग अवैध धान…

    *रायपुर में जेवर साफ करने के नाम पर 1.30 लाख की ठगी*

    रायपुर,,(सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी रायपुर में जेवर साफ करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने महिला को सोने की चूड़ी चमकाने का झांसा दिया और…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *43 नग मोबाइल के साथ 39 जुआरी गिरफ्तार*

    • By SIYASAT
    • November 18, 2025
    • 4 views
    *43 नग मोबाइल के साथ 39 जुआरी गिरफ्तार*

    *कुनकुरी के ग्राम हर्राडाड़ में 423 बोरा अवैध धान परिवहन करते जब्त*

    • By SIYASAT
    • November 18, 2025
    • 4 views
    *कुनकुरी के ग्राम हर्राडाड़ में 423 बोरा अवैध धान परिवहन करते जब्त*

    *रायपुर में जेवर साफ करने के नाम पर 1.30 लाख की ठगी*

    • By SIYASAT
    • November 18, 2025
    • 5 views
    *रायपुर में जेवर साफ करने के नाम पर 1.30 लाख की ठगी*

    *रायपुर,,किसान योजना, बैंक ऑफर और RTO चालान के बहाने ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया,,, जनता से पुलिस की अपील*

    • By SIYASAT
    • November 18, 2025
    • 6 views
    *रायपुर,,किसान योजना, बैंक ऑफर और RTO चालान के बहाने ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया,,, जनता से पुलिस की अपील*

    *’लेडी डॉन’ पूजा सचदेवा समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट*

    • By SIYASAT
    • November 18, 2025
    • 5 views
    *’लेडी डॉन’ पूजा सचदेवा समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट*

    *भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका*

    • By SIYASAT
    • November 18, 2025
    • 5 views
    *भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका*

    You cannot copy content of this page