सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी की रिपोर्ट
दैनिक श्रमबिन्दु के भव्य समारोह में वरिष्ठ पत्रकार गणेश तिवारी सहित प्रदेश की प्रतिष्ठित हस्तियों को मिलेगा सम्मान
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर एक ऐतिहासिक और गौरवशाली आयोजन की मेजबानी करने जा रही है। दैनिक श्रमबिन्दु द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान 2025 का भव्य आयोजन इस वर्ष 15 दिसंबर, दिन सोमवार को चोकरधानी में संध्या 6 बजे से प्रारंभ होगा। प्रदेश, देश और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित करने वाला यह समारोह हर वर्ष नई ऊंचाइयों को छूता रहा है। इस वर्ष भी समारोह की प्रतिष्ठा अनेक गुना बढ़ गई है क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के अनुज तथा अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के अध्यक्ष प्रहलाद भाई दामोदर भाई मोदी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर राज्यभर में उत्साह का वातावरण है।

दैनिक श्रमबिन्दु का यह सम्मान समारोह सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, प्रशासनिक, कला, शिक्षा, पत्रकारिता, जनसेवा और राज्य विकास के विविध क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियाँ अर्जित करने वालों को सम्मानित करने की प्रेरणादायी परंपरा निभाता आ रहा है। इस वर्ष भी प्रदेश के विभिन्न जिलों से चुनिंदा विभूतियों, अधिकारियों, समाजसेवियों, कलाकारों, पत्रकारों और जनसेवियों का चयन कर उन्हें छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
कार्यक्रम की एक खास विशेषता यह है कि इसमें राज्य के शीर्ष जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा सहित मंत्रिपरिषद के सदस्यों, वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को समारोह में आमंत्रित किया गया है। आयोजन स्थल पर सुरक्षा, यातायात, प्रोटोकॉल तथा दर्शक व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। चूंकि समारोह में राष्ट्रीय स्तर के विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे, इसलिए आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था अत्यंत उच्च स्तरीय रखी जा रही है।
छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान अब केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रदेश की प्रतिभा, गौरव और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बन चुका है। यह सम्मान उन विभूतियों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाता है, जिनके कार्यों ने समाज को नई दिशा और प्रेरणा दी है। इस बार प्रहलाद भाई मोदी की उपस्थिति से यह आयोजन न केवल राजकीय और सामाजिक स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय परिदृश्य में भी चर्चा का केंद्र बनेगा।
इसी श्रृंखला में समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार गणेश तिवारी को भी इस वर्ष छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के अनुज प्रहलाद भाई मोदी के हाथों उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। गणेश तिवारी पत्रकारिता जगत में लंबे समय से सक्रिय हैं और अपनी निष्पक्ष, सजग व जनहितकारी पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। समाजसेवी के रूप में भी उन्होंने लगातार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सामाजिक चेतना, जनजागरूकता एवं सेवा कार्यों को आगे बढ़ाया है। वे अखिल भारतीय हिंदू परिषद के प्रदेश संगठन महामंत्री के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश सचिव के रूप में मीडिया जगत से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाते आए हैं। उनके योगदान को देखते हुए इस वर्ष के सम्मान के लिए उनका चयन व्यापक सराहना का विषय बना हुआ है।
आयोजन समिति ने बताया कि समारोह में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, साहित्यकार, समाजसेवी, युवा प्रतिनिधि, पत्रकार, अधिकारी और विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य उन व्यक्तियों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर छत्तीसगढ़ की पहचान को सशक्त किया है। समिति का कहना है कि यह सम्मान न केवल व्यक्तियों की उपलब्धियों का सम्मान है, बल्कि यह प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, सेवा भावना और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का माध्यम भी है।





