प्रतापपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) नाबालिग के अपहरण, शारीरिक शोषण और मतांतरण के आरोप में प्रतापपुर पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में पास्टर और उसकी पत्नी भी शामिल हैं। प्रकरण प्रतापपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को नाबालिग की मां ने प्रतापपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे उसके चारों बच्चे एक व्यक्ति के घर में क्रिसमस का त्यौहार मनाने गए थे।
त्यौहार मनाते रात हो गई तो वे उस व्यक्ति के घर में ही रुक गए। रात तीन बजे करीब वह अपनी बेटी को देखने जा रही थी तो पास्टर की पत्नी सुनीता ने उससे कहा कि रूक जाओ, मैं देखने जा रही हूं। इसके बाद सुबह तक उसकी बेटी नहीं आई तो उन्होंने उसे खोजना शुरू कर दिया।






