रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) CGMSC (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन) घोटाले में बड़ा एक्शन होने जा रहा है। जेल में बंद शशांक चौपड़ा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 22 जनवरी तक कस्टोडियल रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। शशांक चौपड़ा को इस बहुचर्चित घोटाले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
ईडी अधिकारियों के मुताबिक, शशांक चौपड़ा मोक्षित कॉर्पोरेशन का संचालक है और घोटाले से जुड़े अहम लेनदेन व मनी ट्रेल को लेकर उससे विस्तृत पूछताछ की जानी है। इसी सिलसिले में ईडी उसे विशेष कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।
सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान टेंडर प्रक्रिया, कमीशन, फर्जी सप्लाई और काले धन के नेटवर्क को लेकर सवाल किए जाएंगे। बुधवार को इस मामले में ईडी के अधिकारी और वकील विशेष कोर्ट पहुंचे। ईडी की कार्रवाई से घोटाले में शामिल अन्य लोगों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।







