अनंतपुर ।(सियासत दर्पण न्यूज़) आंध्र प्रदेश में अनंतपुर जिले के मदकासिरा मंडल के बुल्ला समुद्रम गांव में शनिवार तड़के एक मिनी बस और लॉरी के बीच टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना आज तब हुयी, जब अमरपुरम मंडल के केएस पल्ली गांव के 13 लोग एक मिनी बस में सवार होकर तीर्थयात्रा के लिए गये तिरुमाला से अपने पैतृक गांव वापस लौट रहे थे, तभी उनकी बस अनियंत्रित होकर एक लॉरी से टकरा गई। इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और मिनी बस चालक सहित नौ लोग घायल हो गये।
*वक्फ रजिस्ट्रेशन की समयसीमा नहीं बढ़ेगी, पंजीकरण का प्रयास करने वाले मुत्तवलियों को राहत देंगे,,अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू*
सियासत दर्पण न्यूज़ छत्तीसगढ़ राज्य सरकारों को भी वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण में मदद करनी चाहिए. नई दिल्ली,, सियासत दर्पण न्यूज़,,उम्मीद’ पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों को रजिस्टर करने की छह…








