
जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले का छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज ने पुरजोर विरोध किया है
आज रात 8 बजे बाबा साहब अंबेडकर चौक में केंडल जलाएंगे
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़, 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के निकट एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई जिसका रायपुर के मुस्लिम समाज ने भी पुरज़ोर विरोध किया और कल यानी 23 मार्च 2025 को रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक में रात 8 बजे हमले में मारे गए 27 लोगों के लिए श्रद्धांजलि देने के लिए मुस्लिम समाज के लोग और सफेद स्कूली परिधानों में विद्यार्थी शामिल होकर केंडल (मोमबत्ती) जलाएंगे और इस अमानवीय आतंकवादी हमले का विरोध किया जाएगा।
हालाँकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन यदि इस हमले कोई तथाकथित “मुस्लिम नामी” संगठन शामिल है तो मुस्लिम समाज इनको इस्लाम से ख़ारिज करते हुवे यह संदेश देता है कि कुरआन के अनुसार किसी बेकसूर की हत्या पूरी मानवता की हत्या है,और मानवता के हत्यारों का इस्लाम धर्म से कोई सरोकर नहीं है।।
शहर के विभिन्न संगठनो से जुड़े मुस्लिम समाज के पूर्व अधिकारी शोएब अहमद ,क़ादिर ख़ान, नौमान अकरम हामिद, सैय्यद हसमत अली चुन्ना भाई, सैय्यद ज़ाकिर अली, मो. इनामउल्लाह भाई, ज़कात फाउंडेशन के ताहिर भाई ,रिजवान भाई मुस्लिम मुस्लिम इंटेलिक्चुअल फोरम के शकील अहमद, एमए.हाशिम, एमके गौरी, और मोह.फ़ारूक़ ख़ान, मो . फिरोज अंसारी, अलीम अंसारी, सगीर सिद्दीकी, इमरान खान, वगैरह ने इस आतंकी हमले को इंसानियत पर पड़ोसी मुल्क के आकाओं की शह पर किया गया हमला बताया आगे कहा कि गत अक्टूबर 2024 में गांधर बल के पास टनल में काम कर रहे लोगो पर हमला हुआ था और उस हमले के बाद ये सबसे बड़ा हमला है। घटना में शहीद हुए लोगो को श्रद्धांजलि देते हुए मृतक के परिजनों को दुख सहने करने एवं सरकार से इन आतंकी और उनके पड़ोसी के आकाओ के ख़िलाफ़ सख्त कारवाई करने की मांग की गई है।