सियासत दर्पण न्यूज़, रायपुर छत्तीसगढ़
पुरानी बस्ती में निवासरत् व्यपारियों को भाजपा सरकार के वक्फ बोर्ड चेयरमेन द्वारा नोटिस दिया जाना निंदनीय
सनातन के ठेकेदार भारतीय जनता पार्टी सरकार की चुप्पी समझ से परे
बीजेपी सरकार के वक्फ बोर्ड द्वारा नोटिस दिया जाना हिन्दुओं के प्रति गहरी साजिश
बीजेपी नेताओं को सांप सूंघ गया इस नोटिस प्रकरण पर, बीजेपी के इसी चरित्र को जनता को समझना पड़ेगा – संदीप तिवारी
रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़,, (छत्तीसगढ़) कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के वक्फ बोर्ड द्वारा भरी दीपावली के ठीक दो दिन पूर्व ही रायपुर के ऐतिहासिक स्थल पुरानी बस्ती में निवासरत् व्यपारियों को नोटिस दिया जाना घोर निंदनीय है। तिवारी ने कहा कि जब पुरानी बस्ती में व्यापारी लगभग 50 सालों से भी अधिक समय से निवासरत् है एवं व्यापार कर रहे हैं तो वक्फ बोर्ड को यह एक्शन लेना क्यों पड़ रहा है । वक्फ बोर्ड अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार के ईशारे पर हिन्दुओं को प्रताड़ित करने पर उतर आई है। सनातन के ठेकेदार भारतीय जनता पार्टी सरकार की चुप्पी समझ से परे है और बीजेपी सरकार के वक्फ बोर्ड द्वारा नोटिस दिया जाना हिन्दुओं के प्रति गहरी साजिश की तरफ इंगित कर रहा है। संदीप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को लगातार ठगने का काम कर रही है और सबसे अधिक तो हिन्दुओं को ही छला है व क्रमशः क्रमशः छलते जा रही है।
तिवारी ने बताया कि वक्फ बोर्ड द्वारा यह नोटिस डॉ. जौहरी, महाराजा स्वीट्स, राजेश शर्मा और कान्हा प्रोविजन स्टोर के संचालक अरविंद अग्रवाल को दिया गया है और ये सभी लोगों के पास रजिस्ट्री पेपर भी उपलब्ध है ऐसे में वक्फ बोर्ड द्वारा उनकी जमीन को अपना कहने का दावा वहाँ निवासरत् हिन्दु एवं हिन्दु व्यापारीगणों के लिए परेशानी ही उत्पन्न कर रहा है। तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन में अगर यह नोटिस जारी हुई होती तो बीजेपी के नेता हर चौक चौराहे पर छाती पीटते नजर आते और सोशल मीडिया तमाम प्रकार की बाते करते दिखते लेकिन बीजेपी सरकार ने यह नोटिस जारी हुई है इसलिए बीजेपी के छोटे से लेकर बड़े नेताओं को सांप सूंघ गया है इस प्रकरण पर कोई बात नहीं कर रहे असल में बीजेपी का यही चरित्र है जिसे छत्तीसगढ़ की जनता को समझना पड़ेगा।





