सियासत दर्पण न्यूज़ की खबर
गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है
रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़,सोशल मीडिया पर वायरल होने और धाक जमाने के लिए चाकू लेकर रील्स बनाना 7 युवकों को उस वक्त महंगा पड़ गया,जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला।
7 युवकों ने हाथों में चाकू लेकर बनाया था रील्स
दरअसल,यह पूरा मामला धरसीवां थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के युवकों ने अपने हाथों में चाकू लेकर रील्स बनाया था,जो वायरल होते होते पुलिस तक जा पहुंची। फिर क्या था वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से धरसीवां थाना प्रभारी को रील्स में दिख रहे युवाओं की तलाशी के लिए निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस लगातार सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर अपराध होने से पहले ही रोकथाम की जा सके। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें सोशल मीडिया पर अनुचित कार्यों से दूर रखें। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि ऐसे कदम समाज में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में मददगार साबित होंगे।
पुलिस ने गिरफ्तार कर 7 युवाओं का निकाला जुलुस
पुलिस ने इस पर एक्सन लेते हुए 7 युवाओं को खोज निकाला। जिसमे चंद्रशेखर पाल, पीयूष रजक, समीर साहू, अर्जुन कुमार, शुशांक नामदेव, अर्जुन यादव और गौरव साहू को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से 7 चाकू भी बरामद किया गया है। इसके बाद पुलिस ने सभी का जुलुस भी निकाला।






