रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक की जान जाते जाते बच गई। युवक प्रेमिका से विवाद के बाद खुदकुशी करने के लिए रेलवे ट्रेक पर पहुंचा था और ट्रेन का इंतेजार कर रहा था। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही बिना देरी किये पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को खुदकुशी करने से बचा लिया। युवक पूरी तरह सुरक्षित है और उसे परामर्श देकर घर भेज दिया गया।
तेलीबांधा रायपुर में निवासरत एक व्यक्ति का पिछले कुछ दिनों से उसकी एक महिला मित्र के साथ व्यक्तिगत रिश्तों को लेकर विवाद चल रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था।सोमवार को लगभग 11ः50 बजे युवक अपनी दुकान जाने के लिए घर से निकला। रास्ते में उसके मोबाइल फोन पर महिला मित्र का फोन आया,जिसके बाद दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर युवक ने अपना मोबाइल फोन को बंद कर लिया और तनाव में आकर आत्महत्या का विचार बना लिया।
युवक स्कूटी में सवार होकर अकेले मंदिर हसौद परसदा रोड होते हुए रेलवे लाइन के पास स्थित रेडियम ब्रिज पहुंचा,यहाँ अपनी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर पैदल रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया। युवक ख़ुदकुशी करने के लिए गुजरने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान आसपास के लोगों ने युवक को पटरी पर खड़ा देखा और तत्काल इसकी सूचना मंदिर हसौद पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को रेलवे ट्रैक से सुरक्षित हटाया। इसके बाद उसे थाने लाकर परिजनों को बुलाया गया। युवक मानसिक तनाव में था और उसने स्वीकार किया। प्रेमिका से आपसी विवाद से मानसिक तनाव के कारण उसने आत्महत्या करने का विचार बनाया था। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद युवक शांत हुआ और उसने दोबारा ऐसा कदम न उठाने का वादा किया। पुलिस द्वारा युवक को परिजन के सुपुर्द कर आवश्यक समझाइस दी है ताकि भविष्य में वह ऐसी स्थिति में दोबारा न पहुंचे।
:








