बिजली बिल हाफ योजना लागू करो 400 यूनिट बिजली बिल हाफ करो
महंगाई की दौर में बिजली बिल का दोहरा मार झेल रही छत्तीसगढ़ की जनता
मध्यम एवं निम्न वर्ग का बजट गड़बड़या महंगी बिजली बिल को लेकर
बिहार में चुनाव था इसलिए nda सरकार द्वारा बिजली फ्री की गई
छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक में बिजली मे राहत मिलने की कुछ उम्मीद थी लेकिन इस पर चर्चा भी न करना दुर्भाग्य जनक
पूर्व की कांग्रेस सरकार की बिजली बिल योजना लागू करने की मांग _ विकास उपाध्याय
रायपुर…..सियासत दर्पण न्यूज़,,पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बिजली बिल के माध्यम से छत्तीसगढ़ की जनता का लहू पी रही है जिसके विरोध में आम जन एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को लहू से पत्र लिखा गया और बिजली विभाग योजना लागू करने एवं 400 यूनिट बिजली विभाग लागू करने की मांग की गई ।

विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता मंहगाई की मार झेल रही है ऐसे में छत्तीसगढ़ वासियों को साय सरकार अगर चाहती तो पूर्व की कांग्रेस सरकार की बिजली बिल योजना को लागू कर बिजली बिल में राहत दे सकती थी लेकिन विधानसभा चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में बिजली बिल हाफ योजना लागू करने की बात कह कर जनता से वोट ले लिया लेकिन बिजली बिल हाफ योजना का लाभ देने के नाम पर उनके विश्वास का खून किया जा रहा है एक तरफ महतारी वंदन योजना के नाम पर 1000 रु देकर बिजली के माध्यम से कई गुणा उसी घर से लूटने का काम बीजेपी सरकार कर रही है ।
भाजपा सरकार बिहार में चुनाव होने पर फ्री बिजली की बात कहती है और जिन राज्यों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं वहां कई गुणा बिजली बिल वसूल रही है भारतीय जनता पार्टी केवल वोट के लिए राजनीति करती है और जनता के विश्वास का फायदा उठाना भली भांति जानती है लेकिन जनता अब महंगी बिजली बिल को लेकर आक्रोशित है जिसका आने वाले दिनों में बीजेपी के जनप्रतिनिधि लोगो का विरोध कर एहसास भी करा देगी कि जनता ही भगवान है सत्ता के नशें में जनता की भावनाओं से बीजेपी के लोगों को खेलना बंद करना होगा।
आज के इस विरोध प्रदर्शन में विकास उपाध्याय, पंकज शर्मा, श्री कुमार मेनन, आकाश तिवारी,सुंदर जोगी, अशोक ठाकुर, देवकुमार साहू, शरिक रईस खान, मुन्ना मिश्रा, दिनेश ठाकुर,संदीप तिवारी, बंशी कन्नौजे, नवीन चंद्राकर, विकास अग्रवाल, मनोज सोनकर, संदीप सिरमौर, अजीज भिन्सारा, शाहरुख, सुशील अग्रवाल, संदीप शर्मा, संजू नायडू, ईश्वर चक्रधारी, रवि प्रधान, साहब सिंह, अजय निषाद,गोलू कुशवाहा, हर्षित जायसवाल, भूपत जलछतरीय कुलदीप ध्रुव, चीकू तिवारी, उमेश साहनी, फरदीन खोखकर, मेहताब हुसैन सहित सैकड़ों आमजन एवं कांग्रेसी शामिल हुए।






