रायपुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) धान उपार्जन प्रारंभ होने के साथ ही मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार अन्य राज्यों से अवैध रूप से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपत की रोकथाम हेतु निरंतर निगरानी की जा रही हैै। जिसके तहत अंतरराज्यीय सीमाओं पर 24 घंटे निगरानी रखते हुए अवैध धान के परिवहन, भंडारण एवं विपणन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया गया है। जिसके तहत सोमवार को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के मार्गदर्शन में बड़ी कार्रवाई की गई। जिसके तहत खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विकासखंड मानपुर के ग्राम भावसा निवासी गोपाल रावटे के घर में छापा मारा गया। जहां जांच उपरांत जांच टीम को घर के परिसर में 223.20 क्विंटल अवैध धान भंडारित पाया गया। जांच के दौरान व्यक्ति द्वारा यह धान अन्य व्यक्तियों द्वारा भंडारित बताया गया परन्तु उनके द्वारा भंडारित धान के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण विभाग द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में तहसीलदार मानपुर सुश्री शुभांगी गुप्ता, नायब तहसीलदार श्री दिलीप साहू, खाद्य निरीक्षक श्री हेमंत नायक और राजस्व विभाग की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।






