जगदलपुर:(सियासत दर्पण न्यूज़) आंध्रप्रदेश के अलुरी सीताराम राजू जिले के मारेडुमिल्ली क्षेत्र में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में संगठन के सात शीर्ष नेता मारे गए। यह कार्रवाई बीते दो दिनों से जारी सर्च ऑपरेशन का हिस्सा थी। मारे गए माओवादियों में एक करोड़ का इनामी केंद्रीय समिति सदस्य और आंध्र–ओडिशा बार्डर के मिलिट्री कमीशन के प्रभारी जोगा राव उर्फ टेक शंकर शामिल है। इसके अलावा मारे जा चुके माओवादी महासचिव नंबाला केशवराव की सुरक्षा टीम की पूर्व कमांडर और डिविजनल कमेटी सदस्य ज्योति भी मुठभेड़ में ढेर हुई है।







