रायपुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी लगातार नई-नई तरकीबों के साथ बढ़ती जा रही है। साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) फार्म भरने के नाम पर ओटीपी मांगने का पैटर्न निकाला है।
इस पैटर्न की जानकारी होते ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एडवाइजरी जारी की है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि SIR फार्म भरने के दौरान बीएलओ OTP नहीं मांगते है।
और ना ही फोन के माध्यम से निर्वाचन आयोग का कोई भी कर्मचारी किसी भी मतदाता से ओटीपी पूछता है। पर्सनल जानकारी मांगने पर किसी को ना बताए। ऐसा होने पर थाने में शिकायत कर सकते है।
साइबर ठगों निर्वाचन कर्मी बनकर फोन करते है। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) फॉर्म भरने की बात बोलकर झांसे में लाते है। बातचीत करने के दौरान ओटीपी मांगते है और ओटीपी नहीं देने पर वोटर लिस्ट से नाम कटने की धमकी देते है।
वोटर लिस्ट से नाम ना कट जाए, इसलिए कॉलर उन्हें ओटीपी बता देते है और उनके अकाउंट से पैसा कट जाता है। 24 राज्यों में निर्वाचन आयोग विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) फॉर्म भरने की प्रक्रिया करवा रहा है। कई राज्यों में इस पैटर्न पर ठगी के केस सामने आए है।





