(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर के डीडी नगर स्थित जोगी बंगला इलाके में एक महिला और उसकी बेटी पर मिर्ची पाउडर से हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है पुरानी रंजिश को लेकर 2 महिलाओं के बीच मारपीट हुई। विवाद के बाद आरोपी महिला ने बाल खींचकर पिटाई कर दी और जान से मार
मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, डी. जमुना राव अपनी बेटी डी. तनीशा राव के साथ 19 नवंबर रात करीब 10.30 बजे घर के पास आग ताप रही थीं।
इसी दौरान पास में रहने वाली शना खान उर्फ शम्मी आई और पुराने विवाद को लेकर तनीशा राव को गालियां देने लगी। दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर शम्मी ने अपनी मां फिरदोश खान को बुला लिया।
थोड़ी देर बाद फिरदोश खान मौके पर पहुंची और अपने हाथ में रखे मिर्ची पाउडर को तनीशा राव के चेहरे पर फेंक दिया। जब जमुना राव ने बीच-बचाव किया तो उन पर भी मिर्ची पाउडर डाल दिया गया, जिससे दोनों की आंखों में जलन और चोट आई।
इसके बाद मां-बेटी के साथ बाल खींचकर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। घटना को आसपास के लोगों ने देखा, लेकिन पीड़ित महिला का कहना हैं कि डर के कारण उन्होंने तुरंत रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।





