सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट
रायपुर,महापौर से मिले दुकानदार,महापौर ने एक सप्ताह में पानी बिजली साफ सफाई का दिया आश्वासन,
निगम नेता प्रतिपक्ष ने महापौर के आश्वासन को बताया जुमला,
बोले कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी लड़ाई,
दुकानदार में डर ऐसा ना हो कि हम इधर के ना हम उधर के हों,
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,, राजधानी के जीई रोड स्थित एनआईटी के पास बने साइंस कॉलेज मैदान की चौपाटी को हटाए जाने को लेकर पिछले दो दिनों से रायपुर में राजनीतिक और प्रशासनिक टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रशासन द्वारा ही चौपाटी हटाने के बाद से सियासत तेज हो गई है,कांग्रेस भाजपा एक दूसरे पर हमलावर हैं, वहीं दुआकंदारो की बात करें तो वो अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहें हैं,आप को बता दें शनिवार सुबह चौपाटी हटाने पहुंचे प्रशासनिक अमले और बीजेपी नेताओं की मौजूदगी ने हालात को और गरमा दिया था।राजनीतिक टकराव भी बढ़ गया
फिरहाल प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद दुकानदारों को हटा दिया गया,
जिसे लेकर आज दुकानदारों का संगठन महापौर मिनल चौबे,निगम नेताप्रतिपक्ष आकाश तिवारी से मिला, महापौर ने दुकानदारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि एक हफ्ते में उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा,
वहीं निगम नेताप्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने कहा कि महापौर का आश्वासन जुमला है,कांग्रेस दुकानदारों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक करेगी,अब देखने वाली बात ये होगी कि राजनीति के चक्कर में फंसे 60 दुकानदारों को दूसरी जगह जहां शिफ्ट किया गया है,उनकी समस्या का निदान होता है या नहीं ।






