
सियासत दर्पण न्यूज़ कवर्धा से दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
मौसमी बिमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य रहे अलर्ट – कलेक्टर
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने ली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा कर दिए निर्देश
कवर्धा,सियासत दर्पण न्यूज़, कलेक्टर जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर महोबे ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले में शहरी सहित वनांचल क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों का पूर्ण उपयोग करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिकलसेल, डायरिया, मलेरिया, डेंगू, जनसंख्या, टीबी के नियंत्रण तथा आयुष्मान कार्ड के लिए जिले में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली और विशेष कार्ययोजना तैयार कर उचित क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री महोबे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि मौसमी बिमारी को ध्यान में रखते हुए अलर्ट रहें। किसी भी प्रकार की सूचना मिलते ही मौके पर अपनी टीम भेजकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा तत्काल मुहैया कराएं।