सियासत दर्पण न्यूज़ की खबर
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,शहर सीरतुन्नबी कमेटी के सभी फाउंडर मेम्बरों ने सहमति से इस वर्ष के लिये सीरत कमेटी में कार्यवाहक सदर पद पर मोहम्मद मुख़्तार अशरफी और जनरल सेक्रेटरी पद पर मोहम्मद शोबी की नियुक्ति की है । फाउंडर मेम्बरों ने आगामी दिसम्बर माह में पूर्णकालीक सदर के लिये चुनाव की बात कही है


मुख़्तार अशरफी पहले भी सीरत कमेटी में जनरल सेक्रेटरी और नायाब सदर पद पर कार्य कर चुके है, शोबी भाई भी सीरत कमेटी में लगातार कार्य करते आ रहे है,सीरत कमेटी के सदर बनने पर मोहम्मद मुख्तार अशरफी का मौदहापारा के नवजवानों ने फुल पहनाकर इस्तकबाल किया






