सियासत दर्पण न्यूज़ दुर्ग से शमीम अशरफी की रिपोर्ट
दुर्ग,,सियासत दर्पण न्यूज़,,20 नवंबर 2025 को ग्राम लिमतारा में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सी एसआर बी एस पी की ओर से डॉ प्रेरणा बघेल फार्मासिस्ट मनीष कुमार देशमुख नर्सिंग स्टाफ तृप्ति कुमारी पंजीयन हेतु पायल पवार एवं जिला चिकित्सालय CHO शिवांगी साहू एवं नर्सिंग स्टाफ एवं बुधेलाल का सहयोग रहा इस शिविर में 22 पुरुष ,44 महिला, 07 बच्चों सहित कुल 73 लोगों ने लाभ उठाया और निशुल्क दवाइयाँ प्राप्त किए.






