एजाज चौक मोहल्ला विकास समिति विगत 17 वर्षों से ध्वजारोहण का कार्यक्रम करता आ रहा है ।
स्वतंत्रता दिवस में हुआ जगह-जगह ध्वजारोहण
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,हमर एजाज चौक रामेश्वर नगर भनपुरी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया
एजाज चौक मोहल्ला विकास समिति विगत 17 वर्षों से ध्वजारोहण का कार्यक्रम करता आ रहा है ।
आजादी के 78वे वर्ष को भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ ध्वजारोहण करके मनाया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम में पधारे अतिथि जिसमें प्रमुख रूप से रघुवर दयाल वर्मा जी , चाँद अहमद जी, लक्ष्मीकांत तिवारी जी, पूर्व सैनिक डोमार वर्मा जी, सैय्यद सुलेमान अली जी, छबीराम वर्मा,वजीर हुसैन जी, पवन दास जी,धनीराम साहू,मोबिन जी ,

सुशील यादव एवं सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए । और सभी सम्मानित अतिथियों का एजाज चौक के संस्थापक इरशाद अली ने आभार व्यक्त किया ।






