
बिलासपुर, सियासत दर्पण न्यूज़ 29 अगस्त खेल दिवस के अवसर पर स्वर्गीय बी आर यादव अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग बिलासपुर व हॉकी बिलासपुर एवं विभिन्न खेल संघ के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय हॉकी प्रतियोगिता आयोजित हुई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा एवं नवीन सिंह सीनियर मटेरियल मैनेजर एस ई सीआर बिलासपुर हॉकी बिलासपुर के अध्यक्ष रोहित बाजपेई डॉ मनीष श्रीवास्तव महासचिव हॉकी छत्तीसगढ़, ए ,एकका सहायक संचालक खेल एवं युवा
कल्याण
विभाग, खेल विभाग से अंतरराष्ट्रीय पैरा ओलंपिक तैराक अंजनी पटेल रेखा गुला मैडम मदन गुला सुशील मिश्रा सुशीलअमलेश सर अभिलाषा कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर नितिन कुमार शरद राजेश हेनरी पूर्णिमा पिल्ले श्रीपाल सिंह धनीराम यादव अमिताभ मानिकपुरी रवि पारीक सोनू सिंह जावेद अली कोच राकेश टोप्पो विकास पाल दिल राठौर दीपा कर रोहित रजक जयश्री आरोही यादव आदि उपस्थित थे हॉकी बिलासपुर के सचिव रवि पारीक ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प कुछ देकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक सुशांत शुक्ला एवं श्री नवीन सिंह सर ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया विधायक सुशांत शुक्ला ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अनुशासन के साथ निरंतर अभ्यास करने की बात कही एवं हॉकी खिलाड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही नवीन सर ने खिलाड़ियों के हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सब बहुत ही धन्यवाद के पात्र हैं क्योंकि आप मैदान में अभ्यास कर रहे हैं उन्होंने भी नवोदित खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की हॉकी छत्तीसगढ़ के महासचिव डॉ. मनीष श्रीवास्तव जी ने माननीय विधायक सुशांत शुक्ला जी का हॉकी मैदान के पवेलियन निर्माण की मांग को पूरा करने के लिए आभार व्यक्त किया इस अवसर पर बालक एवं बालिका वर्ग में मैच का आयोजन किया गया जिसमें बालक वर्ग में कैप्टन रूप सिंह 11 विजई रही टीम के कप्तान प्रकाश साहू थे उपविजेता प्रगट सिंह 11 रही इसके कप्तान सागर रहे बालिका वर्ग में विजेता मेजर ध्यानचंद 11 रही जिसकी कप्तान चंचल ऑग्रे थी उपविजेता हरमनप्रीत सिंह 11 थी जिसकी कप्तान दीप्ति साहू थी सभी विजेता एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किया गया खिलाड़ियों को टी-शर्ट श का वितरण छत्तीसगढ़ हॉकी संघ की तरफ किया गया कार्यक्रम का संचालन धनीराम यादव एवं सतीश तंबोली ने किया आभार प्रदर्शन राजेश हेनरी ने किया
विज्ञापन