
सियासत दर्पण न्यूज़ से कवर्धा जिला ब्यूरो चीफ दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
कवर्धा,सियासत दर्पण न्यूज़,कबीरधाम जिले के बोड़ला जनपद पंचायत के बड़े बाबु नरेन्द्र राउतकर को ACB की टीम ने जामपानी सरपंच से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अकाउंटेंट ने सरपंच को आंगनबाड़ी भवन निर्माण का बिल पास क राने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए का रिश्वत मांग था.
सरपंच पति की शिकायत पर गुरुवार देर शाम 6 बजे एसीबी टीम की तीन गाड़ियां पहुंची और रिश्वतखोर बाबू को रिश्वत की रकम लेटे रंगे हाथ पकड़ लिया. बाबू को गिरफ्तार करने के बाद एंटीकरप्शन ब्यूरो की टीम ने जनपद सीईओ मनीष भारती से भी पूछताछ की. साथ ही सीईओ को अपने साथ उसके बंगले ले गई, जहां तीन घंटे तक टीम ने छानबीन किया. इसके बाद वापस जनपद पंचायत कार्यालय ले आई. फिलहाल टीम छानबीन कर रही है.