
सियासत दर्पण न्यूज़ रिपोर्ट
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 के अन्तर्गत अग्रवाल युवा मंडल द्वारा स्काई ऑटो मोबाइल के सहयोग से समाज के लोगों के लिए ट्रेज़र हंट “गो रायपुर गो “ सुबह 9 बजे मैक कॉलेज समता कॉलोनी से शुरू होगा।प्रतिभागियों को बॉलीवुड विलन के रूप में तैयार होकर आना है और गाड़ी को सरकारी वाहन के रूप में सजाना है।सभी प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार दिये जाएँगे।दोपहर 1 बजे अग्रसेन धाम में ट्रेजर हंट समाप्त होगा और कार्निवल चालू होगा ।।लगातार तीसरे वर्ष अग्रसेन कार्निवल 3.0 का आयोजन किया जा रहा है।
युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल ने बताया कि ऐम्बिएंस नेचर के सहयोग से अग्रसेन धाम में आयोजित इस कार्यक्रम में 34 विभिन्न स्टाल अग्रवाल समाज के लोगो द्वारा समाज के लोगों के लिए लगाया जाएगा,बच्चों और बड़ों के लिये आकर्षक गेम्स रहेंगे,बुजुर्गों की चौपाल लगेगी,छोटे बच्चों का फोटोशूट होगा , माय एफ़एम की टीम आकर मनोरंजक कार्यक्रम करेगी,तनिष्क ज्वेलर्स राजेन्द्रनगर की ओर से म्यूजिकल तंबोला खिलाया जाएगा और शाम को दिल्ली से बैंड क़ाफ़िला द्वारा सभी के लाइव संगीत का कार्यक्रम होगा।
प्रचार प्रसार मंत्री आयुष मुरारका ने बताया कि अग्रवाल समाज के लिए यह एक मेला की तरह का आयोजन है जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए कार्यक्रम रखे गये हैं ।अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल जी ने समाज के सभी लोगो को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आवाहन किया है।
आयुष मुरारका ने बताया कि कार्यक्रम को सुचारू रूप देने के लिए दोनों कार्यक्रम में प्रोग्राम कोर्डिनेटर बनाये गये है
गो रायपुर गो:- कुमार मंगलम,आयुष अग्रवाल,विनीत अग्रवाल और वेदांत अग्रवाल
कार्निवल बाज़ार में
अभिषेक पोद्गार,एकांश गोयल,संस्कार अग्रवाल,अभिषेक टेकरीवाल