सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की रिपोर्ट
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव केशव सिन्हा के नेतृत्व में यतियतन लाल वार्ड के वासियों ने वार्ड की समस्याओं को लेकर जोन कार्यालय क्रमांक एक में कमिश्नर को ज्ञापन दिया।
वार्ड वासियों की मांग है कि न्यू गोंदवारा में हो रही सी सी रोड निर्माण में बिना पक्ष पात किये बिना सी सी रोड निर्माण को छूटी गई सड़क विमल धीवर के घर से महेंद्र घृतलहरे के घर तक सी सी रोड निर्माण कार्य पूर्ण करे । दूसरी माँग है कि गंगा नगर रेल्वे लाईन से बंजारी बारी होते हुये शिव मंदिर तक नाला निर्माण कार्य को अपूर्ण को पूर्ण करे । तीसरी माँग यतियतन लाल वार्ड क्रमांक 04 के अस्तित्व खोता हुआ निस्तारित तालाबो में कुड़ा कचरा साफ सफाई कराये एवं सोन्दर्यकरण स्ट्रीट लाईट लगवायें। (गंगा नगर बांधा तालाब, बंधवा तालाब भनपुरी, दर्री तालाब भनपुरी)। चौथी मांग वार्ड के अंतर्गत आने जाने के मुख्य मार्ग जर्जर हुये मार्ग पर डामरी करण करायें। इसमें भनपुरी गोयल ब्रदर्स से दर्री तालाब तक, पार्टीदार भवन से लेकर गंगा नगर तालाब तक पूर्ण करना की मांग रखी गई है। जिसमें मुख्य रूप से युवा कांग्रेस विधान सभा उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ,डॉ आर आर साहू,संतोष मानिकपुरी ,दिनेश निर्मलकर, रोहन मानिकपुरी रिकी राम साहू, दिनेश साहू,प्रमोद सिन्हा,कुलेश्वर साहू कमल साहू, मीना मार्कण्डेय, बसंती यादव, करुणा तिवारी, गंगोत्री ध्रुव ,एवम वार्ड के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे