
सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की रिपोर्ट (व्हाट्सएप नंबर 9827193215)
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,छत्तीसगढ़ गौसुल आजम कमेटी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गौसूल आजम कॉन्फ्रेंस व जुलुसे गौसिया का भव्य रूप से आयोजन करने के संबंध में एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें दिनांक 14 अक्टूबर दिन सोमवार को रात 9:00 बजे सीरत मैदान बैजनाथपारा रायपुर में गौसुल आजम कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा एवं दिनांक 15 अक्टूबर दिन मंगल को दोपहर 3:00 बजे मेहबूबिया चौक बैजनाथपारा से जुलूसे गौसिया विशाल रूप से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों एवं दरगाहों से होता हुआ सीरत मैदान पहुंचेगी।
ज्ञात हो की गौस पाक के महीने ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर गौस पाक की याद में जुलूसे गौसिया निकाला जाता है इस संबंध में कमेटी द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। बैठक में सदर मोहम्मद फुरकान ,डॉ मुजाहिद अली फारूकी ,नदीम मेमन, इकबाल शरीफ, बदरुद्दीन खोखर ,मौलाना एहतेशाम अली फारूकी, अब्दुल रज़्ज़ाक़ अशरफी, मौलाना जहीरूद्दीन,सैय्यद दीन अंजुम, कारी इमरान अशरफी, मौलाना याकूब अशरफी, फैजान कुरैशी , हाजी शोबी, रमीज अशरफ, आदिल भाई आदि लोग मौजूद थे।