रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,‘ये तो देखी-देखी सी लग रही है’पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने और छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक्स हैंडल से एक कार्टून पोस्ट किया जिसमें एक महिला दिख रही है, जिसके हाथ-पैर में प्लास्टर लगा है और बैसाखी का सहारा लिया हुआ है. पास में गृहमंत्री की तस्वीर है. इससे ये बताने की कोशिश की गई है कि वो कानून-व्यवस्था को इस हाल में देखकर विजय शर्मा कह रहे हैं ‘ये तो देखी-देखी सी लग रही है’

कांग्रेस की न्याय यात्रा
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यस्था, महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराध, बलौदा बाज़ार की घटना, कवर्धा मामला..इस सबके विरोध में गिरौदपुरी से राजधानी तक न्याय यात्रा निकाली जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज इस यात्रा की अगुवाई करेंगे. 130 किमी की यात्रा तय की जाएगा. इस यात्रा से प्रदेश के लोगों को एक आशा की किरण दिख रही हैं.
गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग
दीपक बैज ने होम मिनिस्टर पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि इंसान गाजर मूली की तरह काटे जा रहे हैं.सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं हैं. अस्पताल में इस तरह की घटना हो जाना सरकार की कमजोरी हैं. राजधानी तक सुरक्षित नहीं हैं.उन्होंने सरकार को घेरते हुए अपने राज्य को अपराध का गढ़ बताया था और सीएम से सीधे गृहमंत्री को बर्खास्त कर देने की मांग की. कहा कि अपराध अगर कम नहीं हो रहे तो गृहमंत्री का होना नहीं होना एक बराबर हैं,






