20 दिन बाद मृतक की पत्नी व दोनों बेटे ने पांच लाख का चेक संयुक्त कलेक्टर को वापस कर दिए
कवर्धा,सियासत दर्पण न्यूज़,कवर्धा में 20 जनवरी को गौसेवक साधराम यादव का गला रेतकर निर्मम हत्या की गई थी। इसके बाद से यह मामला अभी तक तूल पकड़ा हुआ है और यादव समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर चुके है। हालांकि साधराम यादव के हत्या के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन आज तक पुलिस यह खुलासा नही कर पाई है कि साधराम यादव का हत्या क्यों कि गई।
हत्या के बाद छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने मृतक के परिवार को आर्थिक मदद करते हुए 5 लाख रुपये का चेक दिए थे। लेकिन चेक लेने के 20 दिन बाद मृतक के पत्नी व दोनों बेटे चेक को वापस करने कलेक्टर कार्यालय पहुँच गए और चेक को संयुक्त कलेक्टर मोनिका कौडों को वापस कर दिए और यह कहने लगे उन्हें इंसाफ चाहिए भीख रूपी चेक नही चाहिए गले के बदले गले चाहिए। इस मौके पर मृतक परिवार के साथ बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
बाइट
1 प्रमिला बाई,साधराम यादव की पत्नी,
2 जलेश्वर यादव पुत्र










