कवर्धा,बोड़ला, सियासत दर्पण न्यूज़,पालक एवं चोर भट्टी के बीच में एन एच 30 में शाम 6:30 बजे के के बीच वाहनों में ओवरटेक करने के दौरान एक दर्दनाक दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है और दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी इमरजेंसी सेवा डायल 112 को मिलते ही देर ना करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे घायलों को तत्काल मदद पहुंचाई गई और उन्हें इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया है जंहा उनका ईलाज चल रहा है। घटना के विषय में प्रत्यक्षदर्शी व घटना में हताहत चश्मदीद राकेश धुर्वे पिता पुसउ धुर्वे उम्र 19 वर्ष ने बताया कि वह अपने मामा गांव मध्यप्रदेश के मनोरी मंगली से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकरअपने माता पिता के साथ वापस अपने घर बोड़ला वार्ड नंबर 15 अमलीटोला की ओर आ रहे थे आते समय चोरभट्टी के पास मोड़ मैं उनकी मोटरसाइकिल के सामने दो मालवाहक ट्रकें जा रही थी इस दौरान ओवरटेक करते समय बिलासपुर की ओर से आ रही क्रेटा कार ट्रक से टकरा गई और टकराकर मोटरसाइकिल के ऊपर ही पलट गई जिससे उसकी मां कलीबाई की मौत हो गई और पिता पुसउ के कमर में गंभीर चोटे आई हैं। वही कार में सवार हताहत प्रत्यक्ष दर्शी सुमित ढिढोर ने बताया कि वे चार लोग हिररी माइंस बिलासपुर से महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे थे इस दौरान मोड में इनकी कार ओवरटेक के दौरान सीधे-सीधे ट्रक से टकरा गई जिससे गाड़ी चला रहे राजू साहू पिता गुनिया साहू उम्र 30 वर्ष बिलासपुर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं उनके अन्य साथी अजय ठाकुर व लक्ष्मण साहू भी सामान्य रूप से घायल है सुमित ने बताया कि ट्रक की टक्कर के बाद उनकी कार बुरी तरीके से पलटी और तीन चार गुलाटी खाई।ट्रक के टक्कर से कार का सामने का चक्का भी दूर फेंका गया है इस तरह गंभीर दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार कलीबाई की मौत हो गई है वहीं राजू साहू क्रेटा का कर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उचित इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है










