सियासत दर्पण न्यूज़ से कवर्धा जिला ब्यूरो चीफ दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
कवर्धा,सियासत दर्पण न्यूज़- पत्रकार गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित कवर्धा पंजीयन क्रमांक 51के अध्यक्ष अविनाश ठाकुर ने बताया कि पत्रकार गृह निर्माण सहकारी समिति मर्या.कवर्धा पंजीयन क्रमांक 51 की आमसभा की बैठक दिनांक 06/10/24 दिन रविवार समय दोपहर 2 बजे स्थान सर्किट हाउस कवर्धा में आहूत की गई है। उक्त दिनांक को यदि नियत समय पर आमसभा के लिए कोरम पूर्ण नही हुआ तो आमसभा स्थगित, किया जाकर उसी दिन उसी स्थान पर निर्धारित समय के 1 घंटे से स्थगित बैठक की कार्यवाही 3 बजे प्रारंभ की जावेगी बैठक में सभी सदस्यों को उपस्थित रहने अपील की है ।
बैठक में समिति के बैंक खाता के संचालन व जमीन आबंटन पर चर्चा व निर्णय लिया जाएगा ,. वर्ष 2023-2024 के वार्षिक प्रतिवेदन एवं पारित अंकेक्षण लेखा पत्रकों का अनुमोदन व पारित करना , वर्ष 2024-2025 का अनुमानित आय-व्यय का बजट पारित करना , वित्तीय वर्ष 2024-2025 एवं 2025-2026 का अंकेक्षण विभागीय अंकेक्षण से पारित करवाने बाबत , अन्य विषय अध्यक्ष महोदय के अनुमति के अनुसार किया जाएगा








