सियासत दर्पण न्यूज़ की खबर
नमाज़े अस्र के बाद (शाम 4:00 बजे) जनाज़े की नमाज़ मौदहापारा कब्रस्तान में होगी तत्पश्चात सुपुर्दे खाक़ किया जाएगा।
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,रायपुर। देवेंद्र नगर थाना छेत्र की रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में आग लगने से न्यू शांति नगर निवासी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री इंजीनियर मखमूर इक़बाल खान के छोटे भाई एवं इवेंट मैनेजमेंट के महारथी आरिफ़ मंज़ूर खान (48 वर्ष) एवं सहकर्मी मसर्रत खान उर्फ मुस्कान (26 वर्ष) की मौत हो गई है। उक्त कॉम्प्लेक्स के सेकेंड फ्लोर में ऑटोमेशन आर्ट कंपनी का दफ्तर है। बताया जा रहा है कि इसी दफ्तर में ए सी फटने से ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट इतना तेज हुआ है कि खिड़की के शीशे टूटकर नीचे जा गिरे। जब ये हादसा हुआ उस समय एक महिला और एक पुरुष अंदर थे। जिनकी इस हादसे में मृत्यु हो गई, जिनकी पहचान आरिफ़ मंज़ूर खान और मसर्रत खान (मुस्कान) के रूप में हुई।

इस आग से कुछ लोग के गंभीर रूप से घायल होने की भी ख़बर हैं।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ए सी फटने से जो आग लगी उससे किसी तरह बचकर आरिफ़ मंज़ूर खान कमरे से बाहर आ गए थे। देखा कि उनकी सहकर्मी मुस्कान अंदर ही फसी हुई है तो उसे बचाने के लिए दोबारा अंदर गए जिसमें वो सफल नहीं हो पाए और वो भी हादसे का शिकार हो गए।
दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद आज सुबह घर वालों के सुपुर्द किया जाएगा
मृतक आरिफ़ मंज़ूर खान के घर वालों से मिली जानकारी के अनुसार मैय्यत शाम 4 बजे निवास स्थान न्यु शांति नगर से निकलकर मौदहापारा कब्रस्तान लाई जाएगी। नमाज़े अस्र के बाद जनाज़े की नमाज़ होगी तत्पश्चात सुपुर्दे खाक़ किया जाएगा।







